धनबाद के बैंक मोड़ में 11000 वोल्ट तार गिरने से 3 जख्मी !!
धनबाद के बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के सामने 11000 वॉल्ट तार गिरने से 3 लोग जख्मी । तीनों को सरकारी अस्पताल एसएनएमसीसीएच( SNMMCH) ले जया गया । इतने भीड़ - भाड़ वाले जगह मे इतने हाइ वोल्टेज का तार गिरना विजली विभाग के लापरवाही को दर्शाती है । तार मे कोई सेफ गार्ड भी नहीं था , अगर लगी होती तो इस तरह से जान जाने की नोबत नहीं आती । विजली विभाग की और से ये कोई नयी गलती नहीं है , येसे बहुत सी हादसा हो चुकी है इनके लापरवाही के वजह से । हालाकी इसमे किसी की जान नहीं गयी है , पर हालात घंभीर होने के वजह से जिंदगी और
मोत से लड़ रहे है । जहा आजकल हर छोटे बड़े शहरो मे हाइ वोल्टेज तारो को अंडरग्राउंड किया जा रहा है वही धनबाद के विजली विभाग की और से इस प्रकार के लापरवाही देखी जा रही है । दुर्गा पुजा के वक्त इस प्रकार के हादसा लोगो को भयभीत कर सकती है ।
Labels: Dhanbad
0 Comments:
Post a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home