Tuesday, May 31, 2022

हमारे बीच अब नहीं रहे सिंगर केके: कॉन्सर्ट के बाद कोलकाता मे केके का निधन


मशहूर सिंगर केके का 31 मई को रात 10 बजे निधन हो गया है । के के कोलकाता मै कॉन्सर्ट करने पहुचे थे ,लेकिन कॉन्सर्ट के ठीक बाद उनके होटल मै तबीयत बिगड़ गई । उन्हे टीम द्वारा हस्पताल पाहुचाया गया था ,लेकिन हस्पताल पहुचने सै पहले ही उन्हने दम तोड़ दिया।



53 साल के सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने कॉन्सर्ट की कुछ झलक शेयर की थी । कोलकाता के नाजरुल मंच मै परफॉरमेंस देने के बाद के के होटल Esplanade पहुचे थे । सीढ़ियों के पास के के बेशुद गिरे तो उन्हे तुरंत कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया था , जहा डॉक्टर ने उन्हे मृत घोसीत कर दिया था । सिगर् की मौत के कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा । 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक 

के के का निधन की खबर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने twitter हैन्डल से शोक व्यक्त किया  है। उन्होंने लिखा, 'केके नाम से पोपुलर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ की असामयिक मोत से दुखी हु। उनके गानों ने कई तरह के ईमोशंस को दर्शीय है। जो हर उम्र के लोगों को जोड़ते थे। हम उन्हे , उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार ओर फैंस के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home