Thursday, October 7, 2021

IPL 2021

 CSK VS PBKS : IPL फेज-2 में गुरुवार को दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसे पंजाब ने एकतरफा अंदाज में आक्रामक खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले  बल्लेबाजी करने उतरी  CSK ने 134 रन 6 विकेट पर   बनाए  । जिसके जवाब मे PBKS ने मात्र 13 ओवर मे ही 5 विकेट के नुकसान से 135 रनो का  लक्ष हासिल कर लिया । केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुवे 42 गेंदो मे नाबाद 98 रनो की पारी  खेली जिनमे 7 चोके और 8 छक्के भी शामिल है ।  




IPL 14 में राहुल के 626 रन हो गए हैं और एक बार फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम की और मन ऑफ थे मैच भी बने । चन्नई की ओर से सर्वाधिक 76 रन फाक डू प्लेसिस ने 55 गेंदो मे 8 चोके और 2 छक्के की मदद से बनाए । हालाकी जीत के बावजूद भी पंजाब प्ले ऑफ मे जगह नहीं बना पायी पर अपने लीग मैच जीत के साथ अंत की । वही दूसरी ओर चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार रही जो की चन्नई के लिए  एक चिंता का विषय है । 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home