शिव-भक्त और श्रद्धालुओं के लिए 17 दिसंबर को खुलेगी ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन
धनबाद न्यूज़:-आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद जंक्शन से विभिन्न ज्योतिर्लिंग और पर्यटन स्थल के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन ज्योतिर्लिंग स्पेशल रवाना करेगी, जो धनबाद जंक्शन से 17 दिसंबर को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन से आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। यानी कुल 13 दिन और 12 रात का यह धार्मिक टूर होगा। यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने दी।अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि यह टूर पैकेज कहीं महंगा तो नहीं होगा, इसमें बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं लगेंगे, बजट के बाहर तो नहीं पड़ जाएगा! हम आपको बता रहे हैं कि खर्च की मत सोचिए, आईआरसीटीसी का यह बेहद किफायती टूर पैकेज है।
कहां से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के मुताबिक, यात्रा धनबाद से शुरू होगी। यात्री गोमोह, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीदमगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए धनबाद लौटेगी। 17 दिसंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होगी।
कितने का है पैकेज, क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12, 285 रुपये है। इस पैकेज में यात्रियों के ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने, धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्हें तीनों टाइम का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा।
कहां-कहां घुमाया जाएगा
यह स्पेशल ट्रेन उज्जैन जाएगी, जहां श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद ट्रेन केवड़िया पहुंचेगी, जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की सैर कराई जाएगी। यह ट्रेन द्वारिका जाएगी। वहां द्वारिकाधीश मंदिर और सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद ट्रेन पुणे जाएगी। पुणे में घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग फिर नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद में भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे। 13 दिनों का यह टूर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद किफायती बताया जा रहा है।