वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ उपायुक्त ने किया आठ लेन सड़क का निरीक्षण,
वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ उपायुक्त ने किया आठ लेन सड़क का निरीक्षण,
निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
धनबाद :- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ काको चौक से गोल बिल्डिंग चौक तक निर्माणाधीन आठ लेन सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं नक्शे को देखा तथा कई दिशा निर्देश दिए। टीम ने कांको मोड़ के आगे बन रहे पुलिया निर्माण का कार्य को देखा एवं वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके बाद योगेश्वर मोड़, श्रीधरपुर, बैजकारटांड़ व शक्ति चौक के पास बन रहे आठ लेन सड़क की जांच की।
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का व ठेकेदार की साइट का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश सभी को दिया गया। वर्ल्ड बैंक की टीम परियोजना की मध्यावधि समीक्षा (मिड टर्म रिव्यू) करने के लिए दौरे पर है। मिड टर्म रिव्यू का एक हिस्सा धनबाद में है।
उन्होंने कहा कि यह झारखंड नगर विकास परियोजना (जेएमडीपी), शहरी विकास और आवास विभाग, झारखंड सरकार के साथ विश्व बैंक सहायता प्राप्त परियोजना है। धनबाद सड़क परियोजना (एनसीबी 1 और 2) जेएमडीपी का हिस्सा है। जिसे यूएचडीडी के लिए स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
परियोजना के तहत कांको चौक से शक्ति चौक होते हुए गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर की 8 लेन सड़क विकसित की जा रही है।
वहीं विश्व बैंक के वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ श्री अभिजीत घोष ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ वृक्ष लगाया जाएगा, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। साथ ही सड़क के बीचो बीच लाइट की व्यवस्था होगी। इससे आने जाने वाले लोगों को रात में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
निरीक्षण में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, वर्ल्ड बैंक टीम के नेतृत्वकर्ता श्री क्वाबेना (जेएमडीपी के लिए टास्क टीम लीडर व वरिष्ठ शहरी विशेषज्ञ वर्ल्ड बैंक, वाशिंगटन), वर्ल्ड बैंक के वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ श्री अभिजीत घोष, सिविल इंजीनियर और अनुबंध प्रबंधन श्री राकेश अग्रवाल, स्टेट हाइवे ओथोरिटी ऑफ झारखंड के प्रबंधक श्री एमके वर्मा, डीजीएम श्री संजय कुमार, श्री जयकृष्ण कुमार, साइट इंजीनियर श्री सतीश उपाध्याय, जूडको के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरकेटर श्री उत्कर्ष मिश्रा, अंचल अधिकारी गोविंदपुर श्री रामजी वर्मा, अंचल अधिकारी बाघमारा श्री कमल किशोर सिंह, बाघमारा के बीडीओ श्री सुनील कुमार प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Labels: Dhanbad, DHANBAD NEWS, JHARKHAND, JHARKHAND NEWS
0 Comments:
Post a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home