Wednesday, December 29, 2021

झारखंड मे 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ते मिलेंगे पेट्रोल, लेकिन शर्ते लागु।


झारखंड सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का ऐलान किया है। झारखंड में अब गरीब यानी बीपीएल या राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल 25 रुपऐ सस्ते मे प्राप्त होगी। यह योजना का लाभ हर कोई प्राप्त नहीं कर सकता है।  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम आज आसमान छू रहें है। इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है । एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के करण उसको चला नहीं पा रहा है। अपना फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है। इसलिए मैनें निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटरसाइकल या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते  हैं, तो उन्हें 25 रू० प्रति लीटर की दर से हम  सब्सिडी देंगे। 

हेमंत सरकार ने इस योजना मे कुछ शर्ते रखे है-

•   25 रूपये सस्ता पेट्रोल और डीज़ल हर किसी को नहीं मिलेगा,       उन्हें ही मिलेगा जिसके पास बीपीएल या रासन कार्ड होगी।

•  इसका लाभ सीधे तौर पे नहीं उठाया जा सकेगा, पेट्रोल-डीज़ल     भरवाते समय आपको पहले ईंधन कि पूरी कीमत देनी होगी,         बाद मे सब्सिडी की तौर पे 25 रूपये प्रति लीटर के दर से             आपके खाते मे आएँगे।

•  यह व्यवस्था 26 जनवरी से हम लागू होगी। 

•  एवं एक परिवार प्रतिमाह 10 लीटर तक यह राशि प्राप्त कर         सकता है।

Labels: , ,