Sunday, October 10, 2021

कोविड-19 अपडेट

 राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 94.70 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। बीते चौबीस घंटे में 18,166 नए मामले सामने आए,214 दिनों में सबसे कम । 


सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.68 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। भारत में वर्तमान में 2,30,971 सक्रिय मामले हैं,208 दिनों में सबसे कम । वर्तमान में रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत है,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 23,624 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,32,71,915 मरीज स्वस्थ हुए । 



साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.57 प्रतिशत है; पिछले  107 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है,पिछले 41 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 58.25 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं। 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home