Wednesday, October 20, 2021

"मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: 2022"





जो नागरिक 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष कि आयु पूरी कर लेंगे वे खुद को फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची मे पंजीकरण कराए। 

अगर आपने अपना पत्ता बदला है तो उसे मतदाता पहचान पत्र मे दर्ज कराए। नया पता यदि पुराने निर्वाचन क्षेत्र मे है , तो फॉर्म 8 ए भरे। अगर किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र मे है तो फॉर्म 6 भरे। 

मतदाता पहचान पत्र मे सुधार के लिए फॉर्म 8 भरकर ऑनलाइन या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) के पास जमा करें।

मतदाता सूची मे दर्ज किसी व्यक्ति के नाम पर आपत्ति, अपना या अपने परिवार के सदस्यो के विवरण को सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 भरे।


मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, हटाने अथवा किसी भी सुधार के लिये आज ही Voter Helpline App डाउनलोड करें या फिर https://t.co/kkfJjsDGH9 पर जायें। 

website - www.votrportal.eci.gov.in 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home